Thu. Dec 5th, 2024

महिला महाविद्यालय में होगी एमबीपीजी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया

हल्द्वानी। प्रदेश के महाविद्यालयों में एक जून से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उच्च शिक्षा निदेशालय से मिले निर्देशों के अनुसार एमबीपीजी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया एक जून से पांच जून तक इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय में होगी। छह जून से एमबीपीजी कॉलेज में ही प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एमबीपीजी कॉलेज का अधिग्रहण किया है। चार जून को मतगणना की तैयारियों के लिए शुक्रवार को प्रशासन ने कॉलेज को सील बंद कर दिया है। छह जून से महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया के लिए फिर से खुल जाएगा। एक से पांच जून तक एमबीपीजी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया महिला कॉलेज में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। एक जून को महाविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों अपलोड कर दी जाएंगी। मेरिट सूची में चयनित छात्र अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ महिला महाविद्यालय पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 3666 आवेदकों ने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण किया है। बीए प्रथम सेमेस्टर की 1360 सीटों के लिए 1969, बीएससी की 1120 सीटों के लिए 882, बीकॉम की 640 सीटों के लिए 710 आवेदकों ने पंजीकरण करवाया है। इसी तरह बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की 60 सीटों के लिए 89, डिप्लोमा इन इंटीरियर एंड एक्टीरियर के लिए 13 और डिप्लोमा इन ट्यूरिज्म के लिए चार आवेदकों ने पंजीकरण कराया है। महिला महाविद्यालय में 1087 सीटों के सापेक्ष 722 छात्राओं ने आवेदन किए हैं। बीए में 327, बीकॉम में 74, बीकॉम ऑनर्स में 88, बीएससी जेडबीसी में 154 और पीसीएम में 79 छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

एमबीपीजी कॉलेज को मतगणना के कारण सील बंद किया है। एक से पांच जून तक एमबीपीजी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया महिला महाविद्यालय में संपन्न होगी। छह जून से अपने ही महाविद्यालय में सभी कार्य पूर्ववत चलेंगे।

प्रो. एनएस बनकोटी, प्राचार्य, एमबीपीजी कॉलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *