महिला महाविद्यालय में होगी एमबीपीजी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया
हल्द्वानी। प्रदेश के महाविद्यालयों में एक जून से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उच्च शिक्षा निदेशालय से मिले निर्देशों के अनुसार एमबीपीजी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया एक जून से पांच जून तक इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला महाविद्यालय में होगी। छह जून से एमबीपीजी कॉलेज में ही प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एमबीपीजी कॉलेज का अधिग्रहण किया है। चार जून को मतगणना की तैयारियों के लिए शुक्रवार को प्रशासन ने कॉलेज को सील बंद कर दिया है। छह जून से महाविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया के लिए फिर से खुल जाएगा। एक से पांच जून तक एमबीपीजी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया महिला कॉलेज में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। एक जून को महाविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों अपलोड कर दी जाएंगी। मेरिट सूची में चयनित छात्र अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ महिला महाविद्यालय पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।
एमबीपीजी कॉलेज को मतगणना के कारण सील बंद किया है। एक से पांच जून तक एमबीपीजी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया महिला महाविद्यालय में संपन्न होगी। छह जून से अपने ही महाविद्यालय में सभी कार्य पूर्ववत चलेंगे।