नैनीताल जाने वाली बसें पैक, रोडवेज ने चलाई 10 अतिरिक्त बसें
हल्द्वानी। यूपी और दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी पड़ गई है। ऐसे में दिल्ली और यूपी से आने वाली बसें यात्रियों से पैक आ रही हैं। इससे निगम की आय प्रतिदिन की तुलना में एक लाख रुपये तक बढ़ गई है। दोनों डिपो प्रतिदिन इस रूट पर 25 बसें भेज रहे हैं। वीकेंड पर रविवार को नैनीताल जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। यात्रियों की भीड़ के कारण रोडवेज प्रबंधन ने 10 अतिरिक्त बसें चलाईं। इसके बावजूद यात्रियों को नैनीताल जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। हल्द्वानी रोडवेज डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि नैनीताल रूट पर सवारियां अधिक होने के कारण हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो ने 10 अतिरिक्त समेत 25 बसें दौड़ाईं।