Tue. Dec 3rd, 2024

केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से की संन्यास की घोषणा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

टीम इंडिया के बल्लेबाजी ऑलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी।  केदार जाधव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2014 में किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रांची में पहला वनडे 16 नवंबर 2014 को खेला था। 73 वनडे में जाधव ने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए। जाधव ने 27 विकेट भी अपने नाम किए। अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करें तो जाधव ने नौ मैचों में 20.33 की औसत से 58 रन बनाए। आईपीएल में 93 मैचों में 22.15 की औसत से 1196 रन बनाए। उन्होंने चार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। केदार जाधव की बात करें तो वह भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लंबे समय तक खेले हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का भी प्रतिनिधित्व किया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में केदार जाधव ने शानदार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed