चार विकासखंडों में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट का होने लगा संचालन
रुद्रपुर। जिले के चार विकासखंडों में बनाई गई प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट का संचालन शुरू हो गया है। यूनिट में लगाई गई कांपैक्टर मशीन अजैविक कूड़े से प्लास्टिक को अलग कर रही है। इसके बाद प्लास्टिक को रिसाइकिल के लिए एक पेपर मिल में भेजा जाएगा।दरअसल जिले की 376 ग्राम पंचायतों में जैविक कूड़े के अलावा अजैविक कूड़ा बड़ी समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए 15 वें वित्त आयोग से सात विकासखंडों में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट लगाने के लिए जिला पंचायत को बजट दिया गया था। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में सेग्रीगेशन सेंटर (कूड़ा छटनी केंद्र) बनाए गए थे और स्वजल से प्रत्येक विकासखंड को कूड़ा वाहन दिया गया था। सेग्रीगेशन सेंटरों से अजैविक कूड़े को एकत्र कर उसे वाहन के जरिए यूनिट में लाया जाना था। लेकिन सात में से पांच विकासखंडों में यूनिट लगने के बाद भी कूड़ा नहीं पहुंच पा रहा था। इसकी वजह वाहन चालक की कमी होना था। पिछले दिनों सीडीओ के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने सभी बीडीओ को कूड़े को सेग्रीगेशन सेंटर से यूनिट तक भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।
रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर में यूनिट में कूड़ा आने से कांपैक्टर मशीनों का संचालन शुरू हो गया है। सितारंगज में अजैविक कूड़ा जल्द ही पहुंचना शुरू हो जाएगा। बताया कि खटीमा, जसपुर में यूनिट का ढांचा बन चुका है और जल्द ही मशीनों को लगा दिया जाएगा। बताया कि यूनिट का संचालन जिपं की देखरेख में ठेका फर्म कर रही है।
तेज सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत।
यहां लगाई गई है यूनिट
विकासखंड जगह
जसपुर रायपुर पट्टी
रुद्रपुर खमिया नंबर एक
सितारगंज सरकड़ा
गदरपुर कूल्हा
बाजपुर रामनगर
काशीपुर शिवलालपुर अमरझंडा