टैंकर से बांटा 80 हजार लीटर पानी
अल्मोड़ा। भीषण गर्मी में जल स्रोतों में जलस्तर घटने से जिले के गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। नल सूखे हैं और टैंकरों से पानी बांटकर लोगों की प्यास बुझानी पड़ रही है। जल संस्थान ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से 80 हजार लीटर पानी वितरित किया। रविवार को नगरखान, ऐरोली, ज्योली, महतगांव, सकार, गुरुड़ाबांज, रैचना, मनियागर, ज्योला, उड़लगांव, डोबा, बल्टा, ताकुला, खत्याड़ी, लमगड़ा, हवालबाग, शैल आदि क्षेत्रों जलापूर्ति ठप रही। अवकाश के दिन भी लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना पड़ा। इधर, जल संस्थान के एई वीएस मेहता ने बताया कि प्रभावित इलाकों में पानी वितरित किया जा रहा है।