पाइप लाइन के लिए सड़क खोदी, सीडीओ का चढ़ा पारा
रुद्रपुर/गदरपुर। सीडीओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। गदरपुर के आनंद खेड़ा व कूल्हा में जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए बीचोबीच सड़क खोदकर छोड़ने पर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने पेयजल निगम को निर्देश दिए कि जिन गांवों में सड़क खोदी जा रही है, उनको आवागमन के योग्य बनाएं। यदि एक पखवाड़े में सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। रविवार दोपहर सीडीओ मनीष कुमार गदरपुर पहुंचे। उन्होंने आनंदपुर व कूल्हा गांव में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, जन-मन आवास, जलजीवन मिशन आदि के कार्यों को देखा। गांवों में सड़क पर पाइप बिछाने के बाद गड्ढे देख उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यदायी संस्था और विभाग जिम्मेदार हैं। उन्होंने पेयजल निगम के जेई सेे कहा कि सभी गांवों का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराएं। वहां पर बीडीओ कुंदन सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।