Tue. Dec 3rd, 2024

मानसून के चलते सीटीआर में हाईअलर्ट जारी

रामनगर (नैनीताल)। बरसात का मौसम शुरू होते ही शिकारी सक्रिय हो जाते हैं और जंगलों में घुसकर वन्यजीवों का शिकार करते हैं। 15 जून से 15 सितंबर तक मानसून को देखते हुए कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने वन्यजीवों की सुरक्षा में लगे वन कर्मियों को अलर्ट कर दिया है। मानसून में अधिक बारिश होने पर कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला और बिजरानी के अलावा अन्य गेट पर्यटकों के लिए बंद हो जाते हैं। इस दौरान कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की आवाजाही भी नहीं होती। इसी का फायदा शिकारी उठाते हैं। कॉर्बेट प्रशासन ने वन्यजीवों को शिकारियों से बचाने के लिए जंगलों में गश्त बढ़ा दी है। करीब 300 फील्ड कर्मियों को जंगल में पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है। मानसून सीजन में चलने वाली पेट्रोलिंग को विभाग ने ऑपरेशन मानसून का नाम दिया है। कॉर्बेट नेशनल पार्क करीब 1288 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है।

आगामी मानसून सीजन को देखते हुए कॉर्बेट पार्क में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शिकारी पार्क में घुसपैठ नहीं कर सकें, इसके लिए वन कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। थर्मल और ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
– दिगांथ नायक, उपनिदेशक, कॉर्बेट पार्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed