मुखिया विहीन हैं अल्मोड़ा के 17 बालिका इंटर काॅलेज
अल्मोड़ा। जिले में संचालित 21 जीजीआईसी में से 17 विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हैं। प्रभारी प्रधानाचार्यों के पास आहरण वितरण का अधिकार न होने से विद्यालय में बिलों के भुगतान सहित अन्य लेन देन संंबंधी काम प्रभावित हो रहे हैं। इन स्कूलों में वरिष्ठ प्रवक्ताओं को प्रभारी प्रधानाचार्य का पदभार दिया गया है लेकिन उन्हें आहरण- वितरण का अधिकार नहीं हैं। ऐसे में विद्यालय में किए जाने वाले विकास कार्यों के बिलों के भुगतान, लेन देन संबंधी कार्य नहीं हो रहे हैं। प्रभारी प्रधानाचार्यों को वित्तीय कार्यों के लिए बीईओ या संबंधित आहरण-वितरण अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
अल्मोड़ा। जीजीआईसी में पहले से ही शिक्षिकाओं की कमी है। शिक्षिकाओं के 482 सृजित पदों के सापेक्ष 117 पद रिक्त हैं। प्रवक्ता को प्रभारी प्रधानाचार्या का प्रभार देने से उनके लिए कक्षाओं में समय दे पाना मुश्किल हो रहा है।
विकासखंड का नाम रिक्त पद
हवालबाग 1
भैंसियाछाना 1
लमगड़ा 2
धौलादेवी 1
ताड़ीखेत 2
द्वाराहाट 4
चौखुटिया 2
स्याल्दे 2
भिकियासैंण 1
सल्ट 1
प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों की सूचना निदेशालय को भेजी गई है। व्यवस्था के तहत प्रवक्ताओं को प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार दिया गया है। -अंबा दत्त बलोदी, सीईओ, अल्मोड़ा।