लधिया नदी पर पुल निर्माण की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर पुलों का निर्माण किया जा रहा है। लोनिवि के उत्तराखंड प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने रविवार को लधिया नदी पर बन रहे पुल का जायजा लिया। किमी 31 में निर्माणाधीन पुल के निर्माण की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई। लोनिवि उत्तराखंड प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष यादव ने टनकपुर-जौलजीबी टू-लेन मार्ग का जायजा लिया। निर्माणाधीन मार्ग के किमी 31 पर लधिया नदी में 42.49 करोड़ रुपये से 690 मीटर लंबे पुल के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने टनकपुर से किमी 31 तक के सड़क निर्माण का भी जायजा लिया। वर्तमान में टनकपुर से जौलजीबी तक 135.47 किमी सड़क पर टनकपुर से रुपालीगाड़ तक निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान लोनिवि मुख्य अभियंता अल्मोड़ा अशोक कुमार, ईई आदर्श गोपाल सिंह, सहायक अभियंता एमसी जोशी, अपर सहायक अभियंता वीएस पोखरिया, भगवान सिंह, हरीश नेगी, ठेकेदार के प्रतिनिधि धीरज सती आदि मौजूद रहे।