Sun. Nov 24th, 2024

एसडीआरएफ ने गंगा घाटों पर पर्यटकों को किया जागरूक

एसडीआरएफ की फ्लड रेस्क्यू टीम ने ऋषिकेश, मुनि की रेती, तपोवन और लक्ष्मणझूला के गंगा घाटों पर पर्यटकों को जागरूक किया। साथ ही गंगा स्नान के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की गई। सोमवार को एसडीआरएफ की ओर से निम बीच, सच्चा धाम आश्रम घाट, रामझूला घाट, जानकी सेतु घाट, नाव घाट, त्रिवेणीघाट पर अभियान चलाया गया। जिसमें गंगा में डूबने की आशंकाओं को देखते हुए पर्यटकों को जागरूक किया गया। बताया कि सावधानी ही बचाव है। नदी का बहाव अत्यधिक तेज रहता है। इसलिए घाटों के किनारे पर ही स्नान करें और गहरे पानी में जाने से बचें। नदी के बढ़ते जलस्तर के प्रति सतर्कता बनाए रखें। खतरनाक या फिसलन भरे स्थानों पर सेल्फी लेने से बचें। इस दौरान प्रतिबंधित घाटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई। साथ ही सभी चेतावनी बोर्ड दिखाकर पर्यटकों से इसका पालन करने की अपील भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed