गुणवत्ता के साथ समय पर निर्माण कार्य हों पूरे : यादव
टनकपुर (चंपावत)। लोनिवि के प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष डीके यादव ने दूरस्थ सूखीढांग-श्यामलाताल और सूखीढांग-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर चल रहे हाॅट मिक्स कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।रविवार को एनएचपीसी बनबसा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक ली थी। बैठक में दिए निर्देशों के अनुपालन में मुख्य अभियंता यादव ने सूखीढांग से श्यामलाताल और सूखीढांग-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर पांच किमी में चल रहे हाट मिक्स कार्य, सूखीढांग-रीठा साहिब मार्ग में डामरीकरण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ वर्षाकाल आरंभ होने से पहले पूरा कराने का निर्देश दिया। इस बीच टनकपुर-चंपावत के बीच एनएच 25 में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इनमें लोनिवि चंपावत और एनएच खंड लोहाघाट के अंतर्गत कार्य शामिल हैं। इस दौरान ईई मोहन चंद्र पलड़िया, एनएच लोहाघाट के ईई आशुतोष कुमार, एई लक्ष्मण सामंत आदि मौजूद रहे। संवाद