Tue. Dec 24th, 2024

कुविवि में प्रवेश के लिए 19 हजार विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण

नैनीताल। प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में केंद्र सरकार के समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक कक्षाओं में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में पंजीकरण कराए गए हैं। इधर कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 19,078 छात्रा-छात्रों ने पंजीकरण कराया है। साथ ही विवि के परिसरों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुमाऊं विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार समर्थ पोर्टल के माध्यम से विवि को करीब 19 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के क्रम में बीए, बीएससी व बीकॉम पहली वरीयता सूची जारी की जा चुकी है। डीएसबी परिसर के परिसर निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा ने कहा प्रवेश प्रक्रिया के बाद जल्द ही कक्षाओं को संचालित किया जाएगा। नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इधर परिसर की ओर से बीए व बीएससी जीव विज्ञान की वरीयता सूची जारी कर दी गई है।
बीए की प्रवेश समिति संयोजक डॉ. छवि आर्या ने बताया कि सामान्य व आरक्षित वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 70 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं, वह आज यानि बुधवार से सात जून तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें। कहा कला संकाय कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रवेश दिए जा रहे हैं। फैकल्टी के डीन डॉ. चित्रा पांडे ने बताया कि बीएससी जीव विज्ञान की वरीयता सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थी छह से आठ जून तक प्रवेश ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *