चित्रकला में निधि और निबंध लेखन में रिद्धिमा ने मारी बाजी
काशीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर जन जागरूकता अभियान का विधिवत रूप से समापन हो गया। इस दौरान चित्रकला में निधि और निबंध लेखन में रिद्धिमा ने बाजी मारी है। मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर महिला एवं बाल सहायता समिति, विंध्यवासिनी कॉलोनी खड़कपुर देवीपुरा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट विजेंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि पीसीबी के सहायक पर्यावरण इंजीनियर दिलदार अली, जूनियर रिसर्च फैलोशिप नीरज कठैत, सहायक वैज्ञानिक वैशाली रौतेला ने किया। वहां छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, जन जागरण गीत, नारे, रैली, नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चित्रकला में निधि, कृष, सिमर व निबंध लेखन में रिद्धिमा सक्सेना, हीरा कश्यप, हर्षित कुमार क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता राप्रावि खरमासा प्रधानाध्यापक अमित शर्मा व संचालन समिति अध्यक्ष सरोज सिंह ठाकुर ने किया। सरोज ठाकुर ने बताया कि 26 मई से 4 जून तक नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, गोष्ठी, स्वच्छता आदि ने जन जागरूकता अभियान चलाया गया।