टैक्स जमा न होने पर क्रेन सीज, 1.25 लाख रुपये का जुर्माना
परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर 16 वाहनों का चालान किया है। इनमें से छह वाहन सीज भी कर गए। टैक्स न जमा होने पर एक क्रेन सीज की गई है। क्रेन पर 1.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि सोमवार को कार्रवाई के दौरान नेपाली के पास महाराष्ट्र के नंबर पर पंजीकृत क्रेन रोकी गई। जब उस क्रेन के चालक से उत्तराखंड में प्रवेश के संबंधित टैक्स की जानकारी पूछी गई तो वह बता नहीं पाया। बताया कि क्रेन को छुड़ाने के लिए उसके स्वामी को जुर्माने की राशि जमा के साथ टैक्स भी जमा करना होगा। उधर, परिवहन विभाग की टीम ने बिना फिटनेस और बिना टैक्स चुकाए संचालित हो रही टाटा सूमो पर 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एआरटीओ ने बताया कि यह टाटा सूमो राफ्टिंग के कार्यों में संचालित की जा रही थी। बताया कि सीज किए गए सभी छह वाहन एआरटीओ कार्यालय परिसर में खड़े किए गए हैं। बाकी अन्य 10 वाहन स्वामियों से चालान की धनराशि वसूलकर उन्हें छोड़ दिया गया।