डॉ. ध्रुव संगोष्ठी में प्रतिभाग करने भूटान रवाना
शांतिपुरी। शांतिपुरी जीआईसी के पूर्व छात्र और ग्राम आनंदपुर निवासी डाॅ. ध्रुव कुमार पांडेय 10 जून को भूटान की राजधानी थिंपू में आयोजित होने वाली संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गए हैं। पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग और डॉ. अकेलाभाई प्रोग्रेसिव फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले डॉ. ध्रुव आदर्श राजकीय इंटर काॅलेज शांतिपुरी के पुरातन छात्र रहे हैं। वर्तमान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौली में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। अभी तक वह 25 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभाग कर चुके हैं। उनके पास 15 वर्ष का अनुसंधान व शिक्षण अनुभव है, और उनके दो पेटेंट भी प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी इस सफलता पर सभी क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया है। संवाद