तल्लीताल डांठ चौराहे के सौंदर्यीकरण का डिजाइन होगा अपडेट
नैनीताल। जिला प्रशासन की ओर से इस वर्ष पर्यटन सीजन में पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभिन्न चौराहों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण की पहल की गई है। इसी क्रम में लोनिवि की ओर से नगर के प्रवेश स्थल तल्लीताल डांठ चौराहे पर प्रयोग के तौर पर वाहन दिशासूचक डिजाइन तैयार कर यातायात संचालन का ट्रायल किया गया। अब इसकी कमियों के अनुरूप डिजाइन को अपडेट किया जाना है। डिजाइन अपडेट के बाद फिर से एक सप्ताह तक यातायात संचालित कर इसकी मानीटरिंग की जाएगी। लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि डिजाइन के अनुसार दो सप्ताह तक यातायात संचालित किया गया। संचालन के दौरान डिजाइन को अपडेट करने की रायशुमारी की गई, जिससे यातायात और सुगम हो सके। अब कमियों के अनुरूप एक बार फिर डिजाइन को अपडेट किया जाना है, इसका भी ट्रायल होगा। जिसके सफल होने के बाद इसे प्रभावी कर सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।