नकुलनाथ की हार पर कमलनाथ का बयान, कह दी ये बड़ी बात
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। इस बार भाजपा ने छिंदवाड़ा की सीट भी जीत ली है भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नकुलनाथ को एक लाख से ज्यादा वोटो से हरा दिया है। बुधवार को छिंदवाड़ा एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हवाई पट्टी पर कहा कि जनता का जो आदेश है हमें वह स्वीकार है।
इसके साथ ही नकुलनाथ द्वारा ईवीएम की शिकायत किए जाने पर उन्होंने कहा कि अब जो होना है वह हो चुका है। उस बात का कोई मतलब नहीं छिंदवाड़ा के लोगों को मिलने वाली कमलनाथ की सेवाओं पर उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी तरह जारी रहेंगी