रानीखेत में धधका जंगल, पर्यटक हुए परेशान
रानीखेत (अल्मोड़ा)। जिले में जंगलों में आग लगने की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। रानीखेत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सनसेट प्वाइंट के पास जंगल में आग लग गई। इससे यहां पहुंचे पर्यटकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाकर पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाई। रानीखेत में सनसेट प्वाइंट के पास जंगल में बीते सोमवार देर शाम आग लग गई। कुछ देर में ही आग ने तीन हेक्टेयर दायरे को अपनी चपेट में ले लिया। जंगल से उठती आग की लपटें और धुएं से यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने पहुंचे पर्यटक परेशान रहे। सूचना के बाद फायर सर्विस की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। टीम में मोहन सिंह, राजकुमार, रमेश चंद्र, भास्कर चंद्र, विजय जोशी, अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने कहा कि अराजक तत्वों ने जंगल में आग लगाई। इससे वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों को ऐसा करने वालों की जानकारी देनी चाहिए ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके।