रेडियोलॉजी विभाग पीपीपी मोड पर देने की तैयारी
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में पैथोलॉजी विभाग की तर्ज पर रेडियोलॉजी विभाग को पीपीपी मोड पर देने की तैयारी है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी होने के चलते अब यहां अल्ट्रासाउंड और एक्सरे के लिए किसी बाहरी कंपनी से अनुबंध किया गया है। एसटीएच में वर्ष 2021-22 में अनुबंध पर प्रोफेसर तैनात थे बाद में वह अन्यत्र चले गए। इसके बाद यहां दो रेडियोलाजिस्ट कार्यरत रहे। इसमें से एक सीनियर रेजीडेंट ने अपना अनुबंध आगे नहीं बढ़ाया। वर्तमान एक ही रेडियोलॉजिस्ट यहां तैनात है। वहीं दूसरी ओर यहां आने वाले मरीजों की एमआरआई और सीटी स्कैन की जांच दिल्ली की एक एजेंसी से कराई जाती है। इसकी रिपोर्ट आने में भी समय लगता है। रेडियोलॉजी विभाग में हर रोज पांच सौ से अधिक जांचें होती हैं। इसमें रोजाना 350 एक्सरे, 70 सीटी, 40 एमआरआई और 60 से 70 अल्ट्रासाउंड होते हैं।
डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी