सैलानियों से नैनीताल के पर्यटक स्थल गुलजार
नैनीताल। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने से सैलानियों ने नैनीताल की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। सोमवार को भी सैलानियों से नैनीताल के पर्यटक स्थल गुलजार रहे। माल रोड समेत नगर के अधिकांश होटलों में दिन भर सैलानियों की आवाजाही रही और अधिकांश पार्किंग स्थल वाहनों से पैक नजर आए। बता दें जैसे जैसे तराई भाबर में गर्मी बढ़ रही है। हिल स्टेशनों की ओर आने वाले सैलानियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सोमवार को सुबह से ही नैनीताल, भीमताल, भवाली, सातताल, नौकुचियाताल आदि क्षेत्रों मेेें सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया था जो देर शाम तक जारी रहा। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने माल रोड, तिब्बती भोटिया बाजार, पंत पार्क, स्नोव्यू, हनुमानगढ़ी, बारपत्थर, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, केव गार्डन में मौज मस्ती की और रोपवे से स्नोव्यू तक की सैर की। बड़ी संख्या में सैलानियों ने नैनीझील में नौका विहार किया जबकि घुड़सवारी के शौकीन बारापत्थर पहुंचे। नगर में सैलानियों की आवाजाही बढ़ने के बाद तल्लीताल और मल्लीताल स्थित पार्किंग स्थल भी वाहनों से पैक नजर आए। संवाद