हिसार-तिरुपति हिसार के 2 ट्रिप रद्द:सीकर से होकर गुजरती थी, तीसरी लाइन डालने का हो रहा काम
सीकर रेलवे ने सीकर के रास्ते चलने वाली हिसार-तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन के दो ट्रिप कैंसिल किए हैं। दरअसल इस रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग काम होना है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल पर काजीपेट- बल्हारशाह रेलखंड के बीच आसिफाबाद रोड-रेवनी स्टेशन से बीच तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है। ऐसे में कई ट्रेन प्रभावित हुई है। इसमें सीकर के रास्ते चलने वाली गाड़ी संख्या 09715, हिसार तिरुपति स्पेशल ट्रेन 22 और 29 जून को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति हिसार स्पेशल ट्रेन 25 जून और 2 जुलाई को रद्द रहेगी। यह दोनों ट्रेन सीकर के रास्ते होकर चलती है। जिनका सीकर में 5 मिनट का ठहराव भी होता है।