Sun. Nov 24th, 2024

पांच बाल अपराधी बाल संरक्षण गृह की ग्रिल तोडकर भाग निकले

ग्वालियर। हत्या एवं चोरी के मामलों में बाल संरक्षण गृह में बंद पांच बच्चे आज सुबह बाल संरक्षण गृह का रोशनदान तोडकर भाग निकले। बताया जाता है घटना सुबह लगभग सवा छह बजे घटी। जब बाल संरक्षण गृह में बंद अन्य बच्चे बाथरूम की तरफ गए तो वहां उन्हें ग्रिल टूटी दिखाई दी। बच्चों ने इसकी सूचना तत्काल बाल संरक्षण कर्मी को दी तथा कर्मी ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी और जवान विश्वविद्यालय थाने का स्टाॅफ मौके पर पहंुचा और पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम बनाकर बाल अपराधियों की तलाश शरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाल अपचारियों का रिकार्ड निकाल कर उनके रिश्तेदारों व अन्य ठिकानों पर दविश देना शुरू कर दी है। बताया जाता है कि यह इस वर्ष की दूसरी घटना है इससे पहले 25 जनवरी को भी पांच बाल अपराधी मैदान में खेलते समय दीवार कूदकर भाग निकले थे। उल्लेखनीय है  िकइस समय बाल संरक्षण गृह में 12 बाल अपराधी रह रहे हैं। जो भागे हैं उन्हें लगभग पांच माह पूर्व ही लाया गया था। भागने वाले सभी एक कमरे में रहते थे तभी इन्होने यह योजना बनाई होगी। यह बाल अपराधी ग्वालियर, राजगढ , भिंड, मुरैना के रहने वाले थे। बताया जाता है कि एक बाल अपराधी काफी खतरनाक है। उसने अपने पिता के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर उसके टुकडे कर नाले में फेंक दिया था। नाले में सिर्फ एक धड का हिस्सा मिला बाकी टुकडों का पता नहीं चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed