Sat. Nov 2nd, 2024

अल्मोड़ा में 750 परीक्षार्थी देंगे पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा

अल्मोड़ा। सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज दो परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा के लिए 750 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए अल्मोड़ा जोन की जोनल अधिकारी रेखा असवाल ने बताया कि तीन पालियों में परीक्षा होगी। सुबह नौ से 11 बजे की पाली में इंजीनियरिंग ग्रुप, 12 से दो बजे तक लेटरल एंट्री ग्रुप, तीन से पांच बजे तक अंतिम पाली में फार्मेसी ग्रुप की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह की पाली में महिला पॉलीटेक्निक और डायट में जबकि शाम की पाली में केवल महिला पॉलीटेक्निक में परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ग्रुप का नाम पंजीकृत परीक्षार्थी

इंजीनियरिंग ग्रुप 414

फार्मेसी ग्रुप 282

लेटरल एंट्री ग्रुप 54

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *