डिग्री कॉलेज में स्नातक की साढ़े नौ फीसदी सीटें भरी
रुद्रपुर। शहर के एसबीएस डिग्री कॉलेज में स्नातक की साढ़े नौ फीसदी सीटें भर चुकी हैं। प्रवेश प्रकिया समर्थ पोर्टल के जरिये की जा रही है। इसके लिए 31 मई तक पोर्टल पर प्रवेश पंजीकरण किया गया। इसी पंजीकरण के तहत अब प्रवेश की प्रकिया भी चल रही है। अब शासन ने पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 14 जून कर दिया है। एसबीएस डिग्री काॅलेज में इस वर्ष कुल 2251 विद्यार्थियों के प्रवेश का लक्ष्य है। इसमें बृहस्पतिवार की अपराह्न चार बजे तक 212 विद्यार्थियों के प्रवेश कर लिए गए हैं। प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर में अब तक सबसे अधिक 116 प्रवेश हुए हैं। इसके अलावा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 49, बीएससी प्रथम सेमेस्टर बायो ग्रुप में 21 और बीएससी प्रथम सेमेस्टर मैथ्स ग्रुप में 26 ने प्रवेश लिया है। जिनका प्रवेश हो गया है, उनके फीस जमा करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। शासन स्तर पर शुल्क ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही शासन स्तर से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, वैसे ही शुल्क जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
प्राचार्य पंत ने बताया कि शासन ने ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 जून तक बढ़ा दी है। पोर्टल पर ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण हो सकेंगे। जिन्हें मेरिट के हिसाब से सीट रिक्त रहने की स्थिति में प्रवेश दिया जा सकेगा।