अल्मोड़ा। जिले में पाॅलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। दो परीक्षा केंद्रों में पंजीकृत 750 अभ्यर्थियों में से 611 ने परीक्षा दी। जबकि 139 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। सुबह नौ से 11 बजे तक की पहली पाली में महिला पालीटेक्निक और जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में इंजीनियरिंग ग्रुप की परीक्षा हुई। पंजीकृत 414 अभ्यर्थियों में से 331 ने परीक्षा दी जबकि 83 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 12 से दो बजे तक की लेटरल एंट्री ग्रुप में 54 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 38 ने परीक्षा दी और 16 अनुपस्थित रहे। तीन से पांच बजे की पाली में फार्मेसी ग्रुप में पंजीकृत 282 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 242 ने परीक्षा दी जबकि 40 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्या रेखा असवाल ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। दोनों केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।