आईटीबीपी के हिमवीरों ने सुंई के ग्रामीणों को सिखाए योग के गुर
लोहाघाट (चंपावत)। छमनियांचौड़ स्थित आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी की ओर से सुंई में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को योगाभ्यास का लाभ बताते हुए उन्हें नियमित योग प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया गया। शुक्रवार को वाहिनी के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के दिशा-निर्देशन में गांव के आदित्य मंदिर परिसर में योग शिविर आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक संदीप कुमार, राहुल ने ताड़ासन, त्रिकोणासन, चक्रासन, वज्रासन, भुजंगासन, शलभासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास कराने के साथ उसके फायदों को बताया। ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने शिविर लगाने की पहल का स्वागत किया। इस मौके पर सचिन जोशी, केशव चौबे, चंद्रकांत चौबे, उप सेनानी राजेश मीणा, राजकुमार बोहरा, विकास दहिया, जगदीश प्रसाद चंदोलिया, अनिल कुमार, गोपाल वर्मा, रमेश खर्कवाल, तारा दत्त खर्कवाल आदि मौजूद रहे। संवाद