Fri. Nov 1st, 2024

अब सूदखोरों से निपटेगी एसआईटी : एसपी सिटी

काशीपुर। सूदखोरी को लेकर एसआईटी गठित होने के बाद एसपी सिटी रुद्रपुर ने काशीपुर कोतवाली में जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। एसपी सिटी ने लोगों को सूदखोरी की आड़ में रुपये हड़पने वाले लोगों की शिकायत पुलिस से करने की अपील की है। शुक्रवार शाम कोतवाली परिसर में एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल की मौजूदगी में आयोजित गोष्ठी में बताया गया कि जसपुर, रुद्रपुर समेत कई जगहों से सूदखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। कहा कि कुछ लोगों ने ब्याज में रुपये देने की आड़ में लोगों से जमीन हड़पने और अधिक रुपये लेने का धंधा बना लिया है। साथ ही कई सूदखोरों की ओर से ब्याज पर रुपये लेने वालों से मारपीट, अभद्रता व धमकी दी जा रही हैं। सूदखोरों की मनमर्जी व गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसआईटी का गठन किया गया। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह सूदखोरों के झांसे में न आए। कहा कि सूदखोरों की जानकारी देने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सूदखोरी के मामले में तीन आरोपी पुलिस के राडार पर हैं। वहीं एमए राहुल ने कहा कि सूदखोर भोले-भाले लोगों से मूल रकम से अधिक ब्याज ले लेते हैं। कई लोगों की जमीन व मकान हड़पने की धमकी देते हैं। विरोध करने पर सूदखोर उन्हें धमकी, मारपीट और डराते-धमकाते हैं। गोष्ठी में कुंडा, जसपुर, आईटीआई थाना क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया। गोष्ठी में हसीन खान, अजीज कुरैशी, पूर्व पार्षद मोनू चौधरी, अब्दुल कादिर, बलकार सिंह, परविंदर सिंह, कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, जसपुर कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसआई मनोज जोशी, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *