Mon. Nov 25th, 2024

एचपीयू ने बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि दो दिन बढ़ाई

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और एसपीयू की पुन: तय की गई परिधि के बाद पहली बार एचपीयू अपने संबद्ध निजी और सरकारी संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग आयोजित कर रहा है।  बीएड के लिए तय की गई ऑनलाइन आवेदन की छह जून की तिथि को विवि ने बढ़ाकर 8 जून कर दिया है। आवेदन को मिले कम समय को देखते हुए तिथि बढ़ाने की उठाई छात्रों की ओर से उठाई जा रही थी।  विवि अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी अधिसूचना में बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आठ जून कर दी गई है। छह जून तक बीएड के लिए विवि को बारह हजार के करीब आवेदन मिल चुके हैं। इनमें आठ सौ ऐसे हैं, जिनकी फीस अब तक नहीं आई थी।  समय सीमा को दो दिन और बढ़ाए जाने से ये छात्र भी ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे, वहीं नए छात्र जो आवेदन नहीं कर पाए थे, वे भी आवेदन कर सकेंगे। इस बार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विवि की परिधि में आए जिला शिमला, सोलन, ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, किन्नौर, चंबा जिलों के अलावा कुल्लू के आनी क्षेत्र के बीएड कॉलेजों के लिए ही प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह प्रवेश परीक्षा बीस जून को प्रदेश भर में स्थापित किए जाने वाले केंद्रों में होगी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति में चल रहे निजी बीएड कॉलेजों के लिए अलग से बीएड प्रवेश परीक्षा इस सत्र से आयोजित कर रहा है। बीते सत्र तक एचपीयू ही दोनों विवि से संबद्ध निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग आयोजित करता था। इसमें औसतन बीस हजार तक छात्र आवेदन करते थे।

बीएएलएलबी कोर्स की 120 सीटों के लिए 750 आवेदन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधिक अध्ययन संस्थान (यूआईएलएस ) में शैक्षणिक सत्र में बीएएलएलबी ऑनर्स पांच वर्षीय डिग्री कोर्स के लिए 12 जून को काउंसलिंग होगी। इसको लेकर संस्थान की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। कोर्स के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को उनके ई मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। संस्थान की कुल 120 सीटों के लिए इस बार भी प्रदेश और बाहरी राज्यों से 750 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बीएएलएलबी ऑनर्स कोर्स की 120 सीटों को भरने के लिए सरकार की ओर से तय किए गए आरक्षण रोस्टर के अनुसार ही सीटें भरी जानी हैं।  इसकी जानकारी पहले ही संस्थान के प्रोस्पेक्ट्स में छात्रों को उपलब्ध करवाई गई थी। 12 जून को इन सभी सीटों के लिए संस्थान परिसर में दस से पांच बजे तक काउंसलिंग और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए कॉलेज ने दस से अधिक टीमें बनाई हैं। बारहवीं के प्राप्तांक पर बनाई गई अलग-अलग श्रेणी की मेरिट ही प्रवेश का आधार है। इसके अनुसार ही हर वर्ग और श्रेणी की निर्धारित की गई सीटों का आवंटन किया जाता है। यूआईएलए के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने कहा कि काउंसलिंग को लेकर सभी विद्यार्थियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीते सत्र में भी सात सौ से अधिक आवेदन आए थे, इस बार इनकी संख्या में वृद्धि हुई है। 12 जून को काउंसलिंग में अपीयर पर शैक्षणिक और अन्य प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *