डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क
सितारगंज। डीएम के निर्देश पर डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका परिषद ने शहर में फॉगिंग और नालों की सफाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को इस संबंध में डीएम ने नगर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू व अन्य जल जनित रोगों के रोकथाम के लिए उठाए गए जरूरी कदम की समीक्षा की। इसमें नगर प्रशासन ने डीएम को रिपोर्ट सौंपकर शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए किए गए उपाय के बारे में अवगत कराया। अधिशासी अधिकारी नौशाद हसीन ने बताया कि दो पालियों में नगर की साफ सफाई कर, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अपशिष्ट संग्रहण स्थल से अपशिष्ट उठाने के बाद उक्त जगह पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही वार्डों में फॉगिंग, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव व नालियों का सफाई का कार्य गतिमान है। लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को लगातार डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है।