बेस अस्पताल में आज से शुरू होगी एंडोस्कोपी
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में शनिवार से एंडोस्कोपी शुरू हो जाएगी। साथ ही मेडिसिन विभाग के संकाय सदस्यों एवं यूनिट टेक्नीशियनों की दो दिवसीय ट्रेनिंग भी शुरू होगी। एंडोस्कोपी प्रात: 10 बजे से होगी। एंडोस्कोपी के लिए अब मरीजों को दून या ऋषिकेश नहीं जाना पड़ेगा। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों पर मरीजों की एंडोस्कोपी के साथ ही ट्रेनिंग के लिए सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के चिकित्सा अधीक्षक एवं मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. अशोक कुमार यहां पहुंचेंगे। बेस अस्पताल के अपर चिकित्सा अधीक्षक एवं मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. केएस बुटोला ने बताया कि मरीज शनिवार व रविवार को एंडोस्कोपी के लिए बेस अस्पताल पहुंच सकते हैं। कुछ समय बाद यहां सुचारु रूप से एंडोस्कोपी शुरू करने के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। एंडोस्कोपी शुरू होने से दूर-दराज के मरीजों को लाभ मिलेगा। उक्त जांच के लिए अब मरीजों को दून या ऋषिकेश नहीं जाना पड़ेगा। संवाद