शहर की पार्किंग पैक, वाहनों को अस्थायी पार्किंग में रोका, शटल चलाई
नैनीताल। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर के बाद शहर के सभी छोटे-बड़े पार्किंग स्थल पैक हो गए जिसके चलते वाहनों को नैनीताल के रूसी बाईपास व नारायण नगर में बनाई गई अस्थायी पार्किंग में रोका गया। यहां से सैलानी शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल पहुंचे। केवल उन्हीं सैलानियों के वाहनों को प्रवेश दिया गया, जिन्होंने एडवांस होटलों में कमरे बुक किए है और उक्त होटल में पार्किंग की व्यवस्था थी। इधर नैनीताल पहुंचे पर्यटकों से पर्यटन स्थल गुलजार रहे। सैलानी पूरे दिन झील में नौकायान का आनंद लेते रहे। इसके साथ ही पंतपार्क, मॉलरोड, भोटिया बाजार, चाट बाजार, बैंड स्टैंड, बड़ा बाजार, सूखाताल, बारा पत्थर, हिमालय दर्शन, खुर्पाताल व सरिताताल में पर्यटक मस्ती करते नजर आए। संवाद