Mon. Nov 25th, 2024

आज इन दो आयोजनों पर टिकी पूरे विश्‍व की निगाहें, तीन घंटे बाद होगा शुरू

नई दिल्‍ली। विश्‍व में आज कई बड़े आयोजन हो रहे हैं या होने वाले हैं। हालांकि दो आयोजन पर पूरे विश्‍व की निगाहें टिकी है। इन दोनों आयोजनों का संबंध भारत से है

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। मोदी के साथ उनके कैबिनेट के कई सदस्‍य भी शपथ लेंगे। इसपर पूरे विश्‍व की निगाहें रहेंगी।

इससे पहले एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के आवास पर टी मीटिंग में हिस्सा लिया। शपथ ग्रहण समारोह से पहले कर्तव्य पथ पर मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं।

इसी तरह शाम 8 बजे से न्‍यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्‍टेडियम में भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का मैच होना है। इसपर भी पूरे विश्‍व की निगाहें रहेगी। पाकिस्‍तान और भारत के बीच मैच हमेशा रोमांचक होता है।

ससे पहले गुजरात के सूरत में टी-20 पुरुष विश्व कप के लिए प्लास्टिक कचरे से भारत के राष्ट्रीय ध्वज सहित 20 देशों के झंडे बनाए गए। मैच का रोमांच चरम पर है। स्‍टेडियम में टिकटें ब्‍लैक की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *