डीएम हैं रुद्रप्रयाग के और काम कर डाला 90 किमी दूर टिहरी जिले में, कारण जानकर हो जाएंगे चकित
इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है। यात्रा रूट से जुड़े किसी भी जिले के जिलाधिकारी (डीएम) के पास यात्रा मैनेजमेंट के रूप बड़ी चुनौती है। हालांकि, अपनी अति व्यस्त प्रशासनिक दिनचर्या के बाद भी रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार उस जिम्मेदारी को भी निभा रहे हैं, जिसका सीधा दायित्व उन पर नहीं है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग रविवार के अवकाश के बाद भी 90 किलोमीटर दूर टिहरी जिले के बिलेश्वर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचे और वहां 122 महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए।
भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रुद्रप्रयाग से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिलेश्वर सीएचसी में डॉ सौरभ गहरवार लगातार अल्ट्रासाउंड की सेवाएं दे रहे हैं। रविवार को भी जिलाधिकारी बिलेश्वर सीएचसी पहुंचे और वहां उन्होंने 122 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया। उनकी बिलेश्वर पहुंचने पर स्थानीय लोग काफी खुश नजर आए एवं सभी ने उनको धन्यवाद दिया।