Mon. Nov 25th, 2024

14 लड़कियों समेत 21 बच्चों को कराया गया मुक्त, बेहद दयनीय हालत में पाये गये मासूम

नई दिल्ली। बड़ी खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आई है, जहां राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की अगुआई में दो प्लेसमेंट एजेंसियों पर छापे मारे गए, जिसमें 14 लड़कियों समेत कुल 21 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया।

इस अभियान में श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू), मानव दुर्व्यापार रोधी इकाई, स्थानीय एसडीएम और एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्शन (एवीए) जैसे संगठनों ने मिलकर काम किया।

बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) द्वारा मिली एक शिकायत के आधार पर यह छापेमारी की गई। संयुक्त टीम ने पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली जिलों के 10 ठिकानों पर छापे मारे।

इस दौरान 8 से 17 वर्ष के बीच के कुल 21 बच्चों को बेहद दयनीय हालत में पाया गया। इन बच्चों को पढ़ाई और बेहतर जीवन का झांसा देकर यहां लाया गया था।

छापों के दौरान बच्चों को भूखा और नींद की कमी से जूझते हुए पाया गया। साथ ही 10।5 लाख रुपये की नकदी, सोने के आभूषण और हजारों अन्य बच्चों के बारे में दस्तावेजी जानकारी भी बरामद हुई। मुक्त कराए गए 21 बच्चों में से 5 को राजौरी गार्डेन, 3 को निहाल विहार और 13 बच्चों को शकरपुर से छुड़ाया गया।

विशेषकर शकरपुर में छापेमारी के दौरान टीम को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था, जिसे चार घंटे बाद दिल्ली के उपराज्यपाल से विशेष अनुमति मिलने के बाद खोला गया। जब छापेमार टीम अंदर दाखिल हुई, तो बच्चे बेहद डरे हुए पाए गए।

मुक्त कराए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। ये बच्चे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे विभिन्न राज्यों से थे।

बचपन बचाओ आंदोलन ने एनसीपीसीआर को दी गई शिकायत में खुलासा किया कि बाल दुर्व्यापारी प्लेसमेंट एजेंसी होने का नाटक कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर गरीब परिवारों के बच्चों को लाते हैं। इसके बाद या तो उन्हें नियोक्ताओं को बेच दिया जाता है या वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *