मंडला-सागर समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, इन राज्यों में हुआ बदलाव, जानें 13 जून का ताजा भाव
13 जून को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नए रेट अपडेट कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बदलाव देखा गया है। मंडला में फ्यूल के रेट में एक रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है। वहीं खरगोन और शिवपुरी में 1 रुपए तक की गिरावट देखी गई है। विदिशा, उज्जैन, सिंगरौली, शहडोल, सीहोर, सागर, रीवा, पन्ना, मुरैना, मंदसौर, कटनी, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, डिंडोरी, धार, देवास, बुरहानपुर, बालाघाट और आगर मालवा में ईंधन के कीमतों में इजाफा हुआ है। अनूपपुर, अशोक नगर, बड़वानी, बैतूल, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, ग्वालियर, झाबुआ, खंडवा, रायसेन, श्योपुर और सीधी में गिरावट देखने को मिली है।
एमपी में ईंधन का भाव
एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपए, ग्वालियर में 106.22 रुपए, इंदौर में 106.93 रुपए, जबलपुर में 106.50 रुपए, रीवा में 109.06 रुपए और उज्जैन में 107.10 रुपए है। वहीं एक लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपए, ग्वालियर में 91.62 रुपए, इंदौर में 92.29 रुपए, जबलपुर में 91.88 रुपए, रीवा में 94.24 रुपए और उज्जैन में 92.44 रुपए है।