Sun. Apr 27th, 2025

घने और काले बाल पाने के लिए इस्तेमाल करें कलौंजी के बीज, घर पर ही तैयार करें हेयर मास्क

लंबे, घने और खूबसूरत बाल भला कौन नहीं चाहता लेकिन, कई बार लोगों को हेयर फॉल या फिर डैंड्रफ होने की वजह से बालों से जुड़ी समस्या होने लगती है। जिससे वे परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आप कलौंजी के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कलौंजी के बीज से हेयर मास्क भी तैयार कर सकते है। दरअसल, कलौंजी के बीज में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को खूबसूरत बनाने में काफी मदद करते हैं।

कलौंजी और दही

काले और घने बाल पाने के लिए आप कलौंजी के बीज से हेयर मास्क भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में कलौंजी पाउडर लेना होगा फिर उसमें दही को अच्छे से मिलाना है। फिर इसे अपने बालों और स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगा कर रखें। इसके बाद साफ पानी से अपने बालों को धो ले।

कलौंजी और मेथी दाने

आप चाहें तो कलौंजी और मेथी दाने से भी हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको कलौंजी के बीज और मेथी दानों को रात भर पानी में भिगोकर रखना होगा। फिर इन्हें सुबह छानकर मिक्सर में अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लेना है। अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट के बाद शैंपू से अपने बालों को साफ पानी से धो लें।

कलौंजी तेल का इस्तेमाल

हेयर मास्क के अलावा आप कलौंजी तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बर्तन में कलौंजी के बीज को धीमी आंच पर अच्छे से भूनना होगा, जब यह सुनहरा रंग छोड़ दे, तब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसे मिक्सर में पीसकर इसका तेल निकाल लें। अब इस तेल को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें। 30 मिनट के बाद अपने बालों को शैंपू से अच्छे से धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *