आज 23 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट, चलेगी तेज हवाएं, 45 जिलों में हीट वेव , जानें मानसून पर ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को मौसम के दो रूप देखने को मिलेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। वही 40 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।फिलहाल 22 जून तक मौसम का मिजाज यूहीं बना रहेगा।अनुमान है कि बलिया और देवरिया के रास्ते 20 से 25 जून के बीच कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है ।
पूरे हफ्ते का मौसम का हाल
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने के साथ अलग-अलग जगहों पर बारिश व गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 जून को लू को लेकर रेड अलर्ट, 21 और 22 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया है।पूर्वी यूपी में अधिक तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट और पश्चिमी यूपी में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट और उसके बाद पूरे राज्य में मामूली वृद्धि की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।