नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अजय राय की बढ़ी मुश्किलें
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले अजय राय की मुश्किलें बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी है। इस मामले में अब 15 जुलाई को सुनवाई है।
अजय राय वर्तमान में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव में उन्हें लगातार हार मिली है। हालांकि वोटों की संख्या बढ़ी है।
फिलहाल, अजय राय पर 2010 में वाराणसी में दर्ज गैंगस्टर एक्ट केस पर रोक से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया। इस मामले की सुनवाई 25 जून को हुई थी। कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी।
इससे पहले हाई कोर्ट ने यह कह कर इस केस को रद्द करने से मना कर दिया था कि अजय राय पर 27 आपराधिक केस दर्ज हैं। श्री राय के खिलाफ 26 मार्च, 2010 को भानु प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने चेतगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी।