काबुली चने के दामों में 100 रुपये की गिरावट, चना कांटा का भी दाम टूटा, यहां पढ़े प्रदेश का मंडी भाव
मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन दालों की कीमत में गिरावट देखी गई। जहां पर काबुली चने के दामों में करीब 100 रुपये की गिरावट आई। वहीं चना कांटा का दाम भी पहले से टूट गया। चना कांटा करीब 50 रुपये घटकर 7050 रुपये प्रति क्विंवटल रह गया। जबकि चना दाल के दाम स्थिर रहे। यहां पढ़िए अनाज और सब्जियों के सटीक मंडी भाव।
दालों के दामों में गिरावट
इस समय मंडी में भाव को लेकर उतार चढ़ाव जारी है। बीते दिन काबुली चने के दाम करीब 100 रुपये तक टूटे। वहीं चना कांटा में भी गिरावट देखी गई। जबकि चना दाल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। जबकि कंटेनर में डॉलर चना बढ़कर करीब 12000 रुपये प्रति क्विंवटल बोला गया।
इस खबर में हम आपके लिए इंदौर मंडी का ताजा और सटीक भाव लेकर आएं हैं। प्रतिदिन मार्केट में अनाज और सब्जियों के रेट आने वाले उतार चढ़ाव की सटीक जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। यहां 29 जून 2024 का रेट दिया गया है।
इंदौर मंडी में अनाज का भाव
- गेहूं मिल क्वालिटी – 2450 से 2500 रुपये
- मालवराज गेहूं – 2450 से 2550 रुपये
- लोकवन – 2550 से 2800 रुपये
- चना दाल – 8100 से 8200 रुपये
- काबुली चना – 8400 से 8500 रुपये
- डॉलर चना – 11800 से 12100 रुपये
- चना कांटा – 7000 से 7050 रुपये
- तुवर दाल – 14500 से 14600 रुपये
- मसूर दाल – 7250 से 7350 रुपये
- मूंग दाल – 10100 से 10200 रुपये
- मूंग मोगर – 10400 से 10500 रुपये
- उड़द दाल – 11200 से 11300 रुपये
- उड़द मोगर – 11500 से 11600 रुपये
- बासमती – 11500 से 12500 रुपये
- तिबार – 10000 से 11000 रुपये
- मोगरा – 4500 से 7000 रुपये
इंदौर मंडी में सब्जी भाव
- टमाटर- 400 से 1100
- कद्दू- 300 से 1000
- खीरा- 700 से 1200
- करेला- 400 से 1400
- लौकी- 300 से 4800
- बेंगन- 600 से 700
- फुल गोभी- 700 से 1600
- अदरक- 1400 से 11560
- हरी मिर्च- 580 से 2200
- पत्ता गोभी- 470 से 700
- सहजन- 500 से 3300
इंदौर मंडी में प्याज भाव
- एक्स्ट्रा सुपर प्याज- 4000
- सुपर प्याज- 1100 से 1400
- एवरेज प्याज- 800 से 1100
इंदौर मंडी में आलू भाव
- एक्स्ट्रा सुपर आलू- 1500 से 1600
- गुल्ला आलू- 800 से 1200
- ज्योति आलू- 1300 से 1600
- चिप्सोना आलू- 900 से 1370
- छांटन आलू- 800 से 1200
इंदौर मंडी में लहसुन भाव
- एक्स्ट्रा सुपर लहसुन- 24000 से 28000
- सुपर लहसुन- 17500 से 19000
- एवरेज लहसुन- 15500 से 17000
- मीडियम लहसुन- 13500 से 15000
- हलकी लहसुन- 5000 से 11000