Fri. Nov 1st, 2024

हादसा निकला हत्या, फोरेंसिक जांच से खुलासा लाठियों से पीट-पीटकर की थी पिता की हत्या, मां की मारपीट से आहत था बेटा

ग्वालियर में एक दिन पहले तक जिसे पुलिस छत से गिरकर मौत मान रही थी असल में वह हत्या निकली है। बेटे ने पिता को लाठियों से पीट-पीटकर मार दिया था। बेटा अपने पिता को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा ताे डॉक्टर ने कुछ देर के उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पनिहार के कांसेर गांव में दो दिन पहले की है। बेटे ने कहानी सुनाई थी कि पिता छत पर तिरपाल टालते समय गिर गए थे।

छत का पूरा सामान उनके ऊपर आकर गिरा। पर शरीर पर चोट के निशान चुगली कर रहे थे कि घटना कुछ और है। डॉक्टरों के इशारे पर पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई। इसके बाद सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों की स्थिति स्पष्ट होते ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है। हत्या आरोपी बेटा ही निकला है। पिता, उसकी मां को बेरहमी से पीटता था जिससे वह आहत था।

पनिहार थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के कांसेर निवासी 42 वर्षीय मिनिस्टर आदिवासी पुत्र केवलिया आदिवासी को 29 जून को उसके बेटे परमाल ने उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परमाल ने पुलिस और डॉक्टरों को बताया था कि उसके पिता छत पर तिरपाल डाल रहे थे, तभी अचानक अनियंत्रित होकर वह गिर पड़े थे। गिरकर घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल लेकर आया तो गंभीर हालत होने के चलते कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल में इस घटना को हादसा मानकर जांच शुरू करने की सोची थी, लेकिन मृतक के शरीर की चोट कुछ और ही गवाही दे रही थीं।
शरीर की चोटों ने दी गवाही, हत्या का हुआ खुलासा
जिस तरह मृतक के बेटे ने बताया कि वह छत से गिरा है, लेकिन उसके शरीर पर इतनी चोट थीं कि जिससे पुलिस को शंका हुई। शंका होने पर डॉक्टरों से बातचीत की और एफएसएल टीम को बुलवाया। जहां पर जांच में चोट मारपीट की होना पता चला। मामले में संदेह होने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर जांच करने के बाद पता चला कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। पहला संदेही मृतक का बेटा था, जिसको निगरानी में लेकर पूछताछ की गई तो उसका कहना था कि घटना ही हुई है। फिर पुलिस ने अपने अंदाज में उससे सिर्फ 10 मिनट पूछताछ की तो वह तोता की तरह पूरी कहानी सुनाता चला गया। उसने बताया कि पिता की हत्या करने वाला वह खुद है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
नशे में धुत पिता मां को बिना कारण बेरहमी से पीटता था
आरोपी परमाल आदिवासी ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत होकर पिता घर आता था और मां से मारपीट करता था। घटना दिन भी ऐसा ही हुआ। पिता नशे में चूर होकर घर पहुंचा। यहां बिना किसी बात के उसने मां को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पर बेटे परमाल को पीटना शुरू कर दिया। जिस पर गुस्से में उसकी लाठियों से मारपीट कर दी। जोश में वह ज्यादा घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना
पनिहार थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान का कहना है कि एक बेटे ने अपने ही पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *