Fri. Nov 1st, 2024

मुरैना में छात्र को पीटते हुए का CCTV आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने कोचिंग से लौट रहे छात्र को बीच सड़क पर पीटा

मुरैना में कोचिंग से अपने घर वापस पढ़कर लौट रहे छात्र को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घेर लिया और उसे सड़क पर पटक कर बेरहमी से पीट डाला। पीटने वालों के हाथों में डंडे थे। घटना मंगलवार सुबह की है। पीटने का या पूरा मामला एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।

बता दें कि छात्र रंजीत गुर्जर मुरैना शहर की कोचिंग में पड़कर वापस अपने घर जा रहा था। वह अभी मिल्क एरिया रोड स्थित डॉ राकेश गुप्ता के अस्पताल के पास पहुंचा था। उसी समय उस पर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया।

जमीन पर पटक कर पीटा

आधा दर्जन से अधिक कौन अपराधिक किस्म के युवाओं ने छात्र को जमीन पर पटक कर लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। वे लगभग 15 मिनट तक उसकी बेरहमी से पीटते रहे। इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ जमा थी लेकिन किसी ने छात्र को बचाने की कोशिश नहीं की। जब भी अपराधी किस्म के युवा उसे पीट कर चले गए तब लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की तथा कोतवाली थाना पुलिस को खबर कर दी।

जिला अस्पताल में भर्ती

घायल छात्र को पुलिस ने जिला अस्पताल मुरैना में एडमिट कर दिया गया है। छात्र रंजीत गुर्जर हायर सेकेंडरी कक्षा का छात्र है। वह एक कोचिंग पर पढ़ने गया हुआ था।

कोतवाली में मामला दर्ज

कोतवाली थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मारपीट का कारण नहीं उजागर

छात्र के साथ मारपीट करने का कारण अभी सामने नहीं आया है। संभवत जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है वह भी छात्र होंगे, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हमलावर

सीसीटीवी फुटेज में हमलावर साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की माने तो वे किसी भी सूरत में बच नहीं सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *