नाली में मिला युवक का शव मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने खंगाले CCTV कैमरे
ग्वालियर में उस समय हंगामा मच गया जब देशी शराब दुकान के पास नाली में एक युवक शव पड़ा हुआ मिला। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद वह नाली में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र बुधवार की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी।
जहां मृतक के शव की जांच पड़ताल करने पर पुलिस को कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे मृतक की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस मृतक की पहचान के लिए शहर के अन्य थानों से गुमशुदा हुआ लोगों की जानकारी जुटा रही है।
ग्वालियर के जनकगंज थाना से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित देशी शराब की दुकान के पास नाली में अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला है। कुछ राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक का शव नाली में मुंह के भर उल्टा पड़ा था। सूचना मिलने पर स्पॉट पर पहुंचे थाने के बल ने शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने जब युवक के शव की जांच पड़ताल की तो उसकी पहचान के लिए उसके पास कोई भी पहचान करने लायक दस्तावेज नहीं मिला है, मृतक लाल कलर की टी शर्ट और ब्लू कलर का जींस पहना हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।
पुलिस का कहना
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि एक युवक का शव नाले में मिला है। मर्ग कायम कर मृतक का शव पीएम हाउस भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।