NEET पेपर लीक- 7 आरोपियों की रिमांड आज खत्म पटना की CBI कोर्ट में पेशी; एजेंसी ने झारखंड से 7वीं गिरफ्तारी की
NEET पेपर लीक मामले में बिहार और झारखंड से गिरफ्तार हुए 7 आरोपियों की रिमांड 4 जुलाई को खत्म हो रही है। गुरुवार सुबह सभी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया। इसके बाद इन्हें पटना में CBI कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया है।
आरोपियों में चिंटू, मुकेश, मनीष प्रकाश, आशुतोष, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालुद्दीन शामिल हैं।
CBI ने झारखंड से 7वीं गिरफ्तारी की
NEET पेपर लीक मामले में CBI ने 3 जुलाई को सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी अमन सिंह को झारखंड के धनबाद से पकड़ा गया। CBI पेपर लीक मामले में अब तक बिहार से 2 और झारखंड से 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। देश के 6 राज्यों से इस मामले में कुल 38 गिरफ्तारियां हुई हैं। CBI की टीम ने 2 जुलाई को ओएसिस स्कूल के दो शिक्षकों को पेपर लीक केस में पूछताछ के लिए बुलाया था। साथ ही, झारखंड के चतरा जिले से 2 और आरोपियों को हिरासत में लिया। इनमें कोचिंग सेंटर के संचालक शामिल हैं।
ReNEET के खिलाफ 56 स्टूडेंट्स सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
ReNEET के खिलाफ गुजरात के 56 स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। दरअसल, देश में NEET कैंसिल करने को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी एग्जाम कैंसिल करने को लेकर याचिकाएं दायर की गई हैं।
इस बीच याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से ReNEET जैसा कोई भी फैसला न सुनाने की अपील की है। इन स्टूडेंट्स का कहना है कि ज्यादातर स्टूडेंट्स ने दो साल की कड़ी मेहनत और 100% लगन के साथ एग्जाम दिया था। ऐसे में एग्जाम कैंसिल करने का फैसला स्टूडेंट्स के हित में नहीं होगा और ये उनके मौलिक अधिकार – आर्टिकल 14 का उल्लंघन है। दोषियों को कड़ी सजा हो, लेकिन एग्जाम कैंसिल न किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक, मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क्स दिए जाने और OMR शीट और स्कोर कार्ड के मार्क्स में अंतर होने जैसी 9 याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई करेगी।
NTA के खिलाफ 4 जुलाई को ‘एजुकेशन बंद’ का ऐलान
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने 4 जुलाई को NTA के खिलाफ पूरे देश में ‘एजुकेशन बंद’ का ऐलान किया है। इस बंद में AISA भी शामिल है। SFI ने NEET और NET एग्जाम में गड़बड़ियों की वजह से छात्रों को होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
वहीं, राजस्थान के जोधपुर में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NEET में हुई गड़बड़ियों के खिलाफ बनाड़ रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था। हालांकि, पुलिस ने सुबह ही कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
पीएम ने कहा था- दोषियों को सजा होगी, ये मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए NEET पर बात की। उन्होंने कहा कि पेपर लीक का मुद्दा बेहद संवेदनशील है। विपक्ष ने पेपर लीक पर राजनीति की। मैं निसंकोच रूप से कहना चाहता हूं कि मैंने जांच एजेंसियों को भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के लिए खुली छूट देकर रखी है। सरकार कहीं भी टांग नहीं अड़ाएगी। कोई भी भ्रष्टाचारी बचकर नहीं निकलेगा, ये मोदी की गारंटी है। इससे पहले 2 जुलाई को भी प्रधानमंत्री ने NEET पेपर लीक मामले का संसद में जिक्र किया था।