24 घंटे में डेढ़ इंच से अधिक बारिश दर्ज, नदी और बांधों में पानी की आवक शुरू, सड़कों पर भरा पानी
बाड़ी में पिछले एक सप्ताह से मानसून मेहरबान हो रहा है। बुधवार शाम से बदले मौसम के मिजाज ने बादलों का ऐसा डेरा क्षेत्र में जमाया है कि 12 घंटे से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। ऐसे में जहां शहर की सड़कों पर पानी भराव हुआ है वहीं लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में बाड़ी क्षेत्र में डेढ़ इंची से अधिक बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश से जहां धरती की प्यास बुझी है वही क्षेत्र की नदी और बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है। क्षेत्र के रामसागर और तालाब शाही बांध अपने भराव क्षमता के आधे भर गए हैं।
यदि एक सप्ताह की बात करें तो विगत शनिवार से बारिश का यह दौर शुरू हुआ है। शनिवार को बाड़ी उपखण्ड क्षेत्र में 4 इंची बारिश दर्ज हुई थी। इसके बाद सोमवार को 2 इंची पानी बरसा। अब बुधवार की शाम से बारिश का यह दौर फिर शुरू हुआ है। जिसमें अब तक डेढ़ इंची बारिश हो चुकी है और रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वही तापमान भी 33 डिग्री से लुढ़ककर 28 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया है।
24 घंटे में जिले में सबसे अधिक सैपऊ में बरसात
यदि सिंचाई विभाग की आंकड़ों की बात की जाए तो जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बरसात सैपऊ में दर्ज की गई है। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में सैपऊ में 66 एमएम यानी 2:15 इंची बारिश हुई है। वही बाड़ी में 38एमएम यानी डेढ़ इंची,धौलपुर में एक इंची,आंगई में एक इंची,बसेड़ी में दो इंची,तालाब शाही और उर्मिला सागर पर दो इंची और राजाखेड़ा में 39 एमएम यानी डेढ़ इंची बारिश हुई है।