Fri. Nov 22nd, 2024

अमृत भारत योजना के तहत करोड़ों रुपए से बनाया जा रहा रेलवे स्टेशन, स्टेशन से बाहर आते ही यात्रियों को होती है मुश्किल

स्टेशन के आस-पास इलाके में ढाबा चलाने वाले मनोज ने बताया कि धौलपुर स्टेशन से एक रोड शहर की ओर जाती हैं। वहीं दूसरी सड़क जेल रोड फाटक से जुड़ती हैं। यह दोनों ही रास्ते बारिश के मौसम में दलदल बन जाते हैं। जहां से वाहन क्या पैदल निकलना भी बेहद मुश्किल हैं। सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार अधिकारियों सहित क्षेत्रीय पार्षद से गुहार लगा चुके हैं। आज तक टूटी-फुटी सड़कों का कुछ नहीं हो सका हैं। इसके कारण रोजाना कोई न कोई वाहन चालक चोटिल होता है या कोई राहगीर गिरकर घायल हो जाता हैं। स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों के साथ जनता भी परेशान दिखाई देती हैं।

^खेल मैदान से लेकर स्टेशन तक जाने वाली रोड का मेंटनेंस पीडब्ल्यूडी के अधीन हैं, अगर सड़क पर गड्ढे हो गए हैं तो उनको जल्द निरीक्षण कर भरवा दिया जाएगा। साथ ही अन्य लिंक रोड अन्य विभाग के अधीन है, उसकी मुझे स्पष्ट जानकारी नहीं है। – कोमल सिंह, एईएन- 1 पीडब्ल्यूडी, धौलपुर भास्कर न्यूज|धौलपुर रेलवे स्टेशन केंद्र सरकार की अमृत स्टेशन योजना में शामिल है। इसके अपग्रेडेशन के लिए आगरा रेल मंडल करोड़ों रुपए के बजट से स्टेशन पर अत्याधुनिक सुख-सुविधाएं विकसित करने में जुटा हैं। स्टेशन पर नया वेटिंग हॉल, शौचालय,पाथ-वे के साथ नए पुल का निर्माण कराया गया हैं।

इससे स्टेशन आने वाले यात्रियों को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। लेकिन, धौलपुर आने वाले यात्रियों का स्वागत स्टेशन से बाहर निकलते ही जलमग्न सड़कें और बड़े-बड़े गड्ढों से होता हैं। मानसून का सीजन शुरू हो गया हैं। कभी दिन तो कभी रात में बारिश हो रही हैं। इसके बाद से स्टेशन के बाहर के हालात ओर खराब हो गए हैं। ताज एक्सप्रेस से दिल्ली से चलकर धौलपुर पहुंची यात्री कोमल ने बताया कि वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहली बार धौलपुर आई हैं। उनका रिजर्वेशन एसी डिब्बे में था। ट्रेन में तो उन्हें कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन धौलपुर स्टेशन से जब बाहर निकलकर आए तो रोड की खराब स्थिति देखकर बड़ा बुरा लगा। रोड पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे थे कि उन्हें पार करना तो दूर की बात उनमें से अगर कोई यात्री निकल जाए तो जरूर दुर्घटना का शिकार हो जाएगा।

वहीं, ऑटो बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं। हमने सोचा था कि कार्यक्रम निपटा कर धौलपुर शहर घूमेंगे, लेकिन धौलपुर के स्टेशन पर ही हालात देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि शहर के अंदरूनी हिस्सों में क्या हालात होंगे। इसमें सुधार की बहुत जरूरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *