Fri. Nov 1st, 2024

वृक्ष सखियों ने लगाए 3100 पौधे 3 साल तक देखभाल करने पर प्रति पेड़ मिलेगी धनराशि, पर्यावरण संतुलन के लिए की पहल

पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने का संकल्प लेते हुए धौलपुर जिले की वृक्ष सखियों ने 30 गांव में 3100 पौधे लगाए हैं। पौधों की देखभाल करने पर प्रत्येक वृक्ष सखी को नगद धनराशि का भुगतान किया जाएगा। मंजरी फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण करने के बाद उनकी देखभाल के लिए धनराशि की घोषणा किए जाने की नई पहल की गई हैं।

मंजरी फाउंडेशन से जुड़ी सहेली समिति के प्रबंधक पंकज राणा ने कहा कि एक पूरी तरह से विकसित पेड़ बिना कुछ लिए सालों तक मानवता की सेवा करता है। हवा को शुद्ध करने, परिस्थितिकी संतुलन को बनाये रखने, दवा आदि उपलब्ध कराने के साथ पेड़ हमें कई बीमारियों से भी बचाता है। ऐसे में पेड़ को बचाना भी उनका दायित्व हैं। जिसके लिए उनकी समिति से जुड़ी वृक्ष सखियों ने एक ही दिन में 30 गांवों में 3100 पेड़ लगाए हैं।

पौधारोपण के दौरान सहेली समिति की अध्यक्ष हरप्यारी ने बताया कि सबसे पहले 100 वृक्ष सखियों को एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण में हर पेड़ को बचाने की जिम्मेदारी प्रत्येक वृक्ष सखी को दी गई। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक पेड़ों को बचाने वाली वृक्ष सखी को सम्मानित करने के साथ-साथ पहली साल प्रति पेड़ 10 रुपए, दूसरी साल 5 रुपए प्रति पेड़ और तीसरी साल 3 रुपए प्रति पेड़ दिया जाएगा।

सहेली समिति की वृक्ष सखियों ने सोमवार को लुधपुरा, आंगई, सेमरा, नगला दूल्हे खां, पिपरेट, विक्रमपुरा सहित 30 गांवों में पौधारोपण किया। इस दौरान वृक्ष सखियों के साथ समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *