खेत में चरी काट रहे किसान पर टूटकर गिरा बिजली का तार, मौके पर ही मौत
उपखंड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के सादपुर-कच्छपुरा गांव में एक 30 वर्षीय किसान को खेत में कार्य करते समय बिजली करंट लगा है। बताया जा रहा है कि खेत मे चरी काटने के दौरान बिजली का तार टूटने से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद किसान को अचेत अवस्था में परिजन और ग्रामीण लेकर बाड़ी सामान्य अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।
कंचनपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा गांव निवासी रामदास पुत्र रामजीलाल ने बताया कि उसका बड़ा भाई दामोदर पुत्र रामजीलाल कुशवाह उम्र करीब 30 वर्ष पशुओं के लिए खेत पर चरी काट रहा था। इस दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दामोदर अचेत हो गया। आसपास के खेत पर काम कर रहे लोगों की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई बंद कराकर किसान को तार के करंट से अलग कराया। इसके बाद वे किसान को लेकर बाड़ी अस्पताल पहुंचे।
जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। इसलिए उसे जिला अस्पताल धौलपुर लेकर पहुंचे। जहां भी चिकित्सकों ने काफी प्रयास करने के बावजूद उसे बचाने में सफल नहीं हुए। परिजनों ने बताया कि मृतक दामोदर पुत्र रामजीलाल अपने पीछे तीन संतान छोड़ गया है, जिसमें एक बेटी और दो बेटे हैं। वह खेती किसानी का काम करके ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था साथ में पशुपालन भी करता था। घटना के बाद से गांव सादपूरा गांव में शोक छाया है।