दिल्ली से पहुंची टीम ने किया निरीक्षण पीएमओ ने दी व्यवस्था की जानकारी, व्यवस्थाओं को चेक किया
बाड़ी शहर के सामान्य अस्पताल के डिलीवरी वार्ड का आज दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम द्वारा सुबह 10 बजे से 3 बजे तक पांच घंटे डिलीवरी से जुड़ी हर व्यवस्था की हर एंगल से जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल के पीएमओ डॉ. हरकिशन मंगल के साथ जिला कार्यालय के सहायक सीएचएमओ डॉ. शिव कुमार शर्मा और अन्य स्टाफ मौजूद रहा। जिन्होंने केंद्रीय टीम के अधिकारियों को हर व्यवस्था की जानकारी दी।
बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉ. हरकिशन मंगल ने बताया कि बाड़ी शहर के सामान्य अस्पताल के डिलीवरी वार्ड को लक्ष्य अर्जित करने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी टीम के साथ प्रयास कर रहा हैं। जिसके लिए उन्होंने पूर्व में स्टेट के अधिकारियों से इसका निरीक्षण कराया था। जिन्होंने व्यवस्थाओं को संतुष्ट बताते हुए इसको सेंट्रल के लिए भेज दिया। ऐसे में सेंट्रल से लक्ष्य अर्जित करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं और उसी के तहत केंद्रीय की टीम ने आज इसका निरीक्षण किया है।
पीएमओ डॉ. हरकिशन मंगल ने बताया कि केंद्रीय हेल्थ डिपार्टमेंट से टीम के रूप में डॉ. पूनम जॉन दिल्ली से और कुमारी मृलनी उपाध्याय रायबरेली से आई थी। जिनके साथ जयपुर से राज्य स्तरीय अधिकारी और धौलपुर से आरसीएचओ डॉ शिवकुमार मंगल उनके साथ थे। दोनों ही अधिकारियों ने डिलीवरी वार्ड से जुड़ी हर व्यवस्था का निरीक्षण किया है और सूची बनाकर हर एंगल से जानकारी ली है। पूरा निरीक्षण करीब 5 घंटे चला है। इस दौरान अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक अग्रवाल,डॉ पवन गोस्वामी,डॉ सिद्धार्थ गोयल,डॉ विजय भारद्वाज एवं नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।
पूरी तरह वातानुकूलित है लेबर रूम एवं डिलीवरी वार्ड
लक्ष्य हासिल करने के लिए अस्पताल के लेबर रूम और डिलीवरी वार्ड को पूरी तरह वातनुकूलित किया गया है। सभी वार्ड स्टर्लाइज्ड किए गए हैं और हर व्यवस्था का ध्यान रखा है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन पिछले डेढ़ महीने से काम कर रहा था।