बाड़ी में एक घंटे की बारिश से कई निचले इलाकों में जलभराव, बांधों में आया पानी
शहर में मानसूनी बादल पहली बार इस प्रकार मेहरबान हुए हैं कि एक सप्ताह में लगातार तीसरी जोरदार बारिश दर्ज की गई है। रविवार को शाम 3 बजे बाद अचानक से मौसम का मिजाज बदला और काले घने बादलों से आसमान घिर गया। ऐसे में करीब एक घंटे जोरदार बारिश हुई है। इसके चलते जहां बाजार में पानी भर गया है। वहीं, शहर के निचले इलाकों में भी पानी भरा है।
एक पखवाड़े से मानसूनी बारिश ने क्षेत्र में ऐसा समां बंधा है की उमस भरी गर्मी गायब हो गई है और मौसम सुहावना हो गया है। क्षेत्र के बांधों और नदियों में भी पानी की लगातार आवक हो रही है और खेती किसानी के लिए अब मौसम खुलने का इंतजार किया जा रहा है।
पूर्व के वर्षों में लगातार बारिश का दौर कभी देखने को नहीं मिला है। एक-दो बारिश के बाद मौसम खुल जाता था। इससे आमजन राहत महसूस करता था लेकिन इस बार पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। इससे निचले इलाकों में पानी भराव हुआ है और लोग परेशान हो रहे हैं। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बाड़ी क्षेत्र में करीब 13 एमएम यानि आधा इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं तालाबशाही, आंगई, बसेड़ी आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई है।
बारिश का यहदौर लगातार दौर चल रहा है। इससे क्षेत्र के अधिकांश बांध आधे भर गए है। सिंचाई विभाग की आंकड़ों के अनुसार बाड़ी उपखंड के रामसागर बांध में 15.00 फीट पानी (भराव क्षमता 25.1फीट),तालाबशाही बांध में 5.5 फीट (भराव क्षमता 11 फीट), उर्मिला सागर में 16 फीट पानी (भराव क्षमता 28 फीट) और पार्वती डैम में 214.60 मीटर पानी(भराव क्षमता 223.41 मी) पानी आ चुका है। जो भराव क्षमता के लगभग आधा है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजकुमार सिंघल ने बताया कि मानसूनी सीजन 15 जून से 30 सितंबर तक होता है। उक्त सीजन में धौलपुर जिले में औसत 650 एमएम बारिश दर्ज की जाती है। इस सीजन में मानसूनी सीजन अभी 20 दिन ही हुआ है, जिसमें 33 प्रतिशत बारिश यानी 215 एमएम बारिश जिले में हो चुकी है।