बैसली नदी में महिला डूबी, मौत नदी पार कर मंदिर जा रही थी, उफान में बह गई, एक किलोमीटर दूर मिला शव
ग्वालियर में बैसली (बैशाली) नदी में अचानक आए बहाव में महिला बह गई। महिला नदी पार कर मंदिर जा रही थी। घटना नदी पार करते समय अचानक नदी में आए पानी के तेज बहाव के चलते हुआ है। घटना सोमवार सुबह सिरसौद, हस्तिनापुर की है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व गांव के लोगों ने महिला की तलाश शुरू की। दो घंटे बाद महिला का शव एक किलोमीटर दूर स्टॉप डैम के पास अटका मिला है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। ग्वालियर देहात के हस्तिनापुर थाना स्थित सिरसौद गांव निवासी 42 वर्षीय बबीता पत्नी श्रीकृष्ण शर्मा रोज सुबह नदी पार कर मंदिर जाती है। मंदिर जाने के लिए दूसरा रास्ता भी है, लेकिन नदी में आमतौर पर पानी नहीं रहता है और नदी के बीच से निकलकर मिनटों में मंदिर पहुंचा जा सकता है। रोज की तरह सोमवार सुबह बबीता घर से मंदिर जाने के लिए निकली थीं। आम दिनों की तुलना में सोमवार सुबह नदी में पानी कुछ ज्यादा था, लेकिन इतना नहीं कि कोई डूब जाए। पूजा की थाली हाथ में लेकर बबीता नदी पार करने लगीं। अभी वह बीच रास्ते मंे थीं कि तभी अचानक नदी में तेज बहाव से पानी आ गया और नदी उफान पर आ गई। अचानक आए तेज बहाव में महिला खुद को संभाल नहीं पाई और बह गई। देखते ही देखते वह पानी में समा गई।
स्थानीय लोगों व पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना का पता चलते ही गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार सिह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सर्चिग की। रेस्क्यू ऑपरेशन में दो घंटे बाद महिला का शव घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्टॉप डैम के पास उतराते हुए मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।
अचानक कैसे आया पानी
बैसली नदी में अचानक पानी कहां से आया इसको लेकर प्रशासन जांच कर रहा है। क्योंकि सोमवार सुबह से आसपास के क्षेत्र में बारिश भी नहीं हुई है। आशंका है कि कहीं पहाड़ी से पानी एकत्रित होकर नदी में आया है। या किसी डैम से पानी छोड़ा गया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में हस्तिनापुर थाना पुलिस का कहना है कि पड़ताल की जा रही है कि आखिरकार यह हादसा हुआ कैसे है। महिला के शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है।